खंडवा, सितम्बर 22 -- मध्य प्रदेश के खंडवा से बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है । बताया गया कि शहर के बड़ा आवर स्थित बड़े कब्रिस्तान में सोमवार सुबह दो कब्रें खुली पाई गईं, जिनमें से एक कब्र तो दो दिन पहले ही दफनाई गई एक महिला की है, तो वहीं दूसरी कब्र की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके साथ ही और भी कब्रों की फिलहाल जांच की जा रही है,कहीं इस तरह की घटना किसी और कब्र के साथ तो नहीं की गई है । इधर जानकारी लगते ही परिजन के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन और शहर काजी सैय्यद निसार अली एवं शहर की कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पहले तो महिला के परिजन की मौजूदगी में कब्र को दोबारा से बनाया गया, तो वहीं यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी नजर आए हैं, जो ...