चंदौली, नवम्बर 16 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां कस्बा से सटा खण्डवारी गांव सभा में प्रसिद्ध खण्डवारी माता मंदिर पर जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। विगत कई वर्षों से लोग क्षतिग्रस्त मार्ग से श्रद्धालु दर्शन पूजन करने जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवायी नहीं हुई जबकि आठ महीने पहले क्षेत्र पंचायत के जेई ने जाकर इसे बनवाने के लिए सर्वे भी किया था। इसके बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ। चहनियां कस्बा से सटा खण्डवारी बंधवापर मार्ग से होकर बीच मे प्रसिद्ध खण्डवारी माता का मन्दिर है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग दर्शन पूजन करने जाते है। इस मार्ग पर बीच मे नाली दिया गया है जो बलुआ मुख्य मार्ग पर मिलता नाली और मार्ग मिलता है। इस मार्ग पर प्रसिद्ध मंदिर के अलावा रिहायशी लोगो का आना जा...