बागपत, अक्टूबर 29 -- सिसाना गांव के खंड़वारी टीले में खनन के दौरान निकली दीवार को प्राचीन मंदिर की आकृति मानते हुए मंगलवार को यहां पूजा अर्चना के लिये लोगों की भीड उमड पडी। बजरंग दल के कार्यकर्तओं ने यहां रोली व हल्दी लगाई और झंडा लगाया। सिसाना गांव के खंडवारी में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। खनन के दौरान गत सोमवार को टीले पर प्राचीन दीवार नजर आई। दीवार की सूचना मिलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। मंगलवार को ग्रामीण सहित आस-पास के क्षेत्रों से लोग पहुंचे। बजरंग दल के पदाधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने वहां जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिये। उसके बाद हल्दी, रोली लगाई गई और झंडा लगाया। बजरंग दल के पदाधिकारी राजू चौहान ने बताया कि सिसाना गांव प्राचीन है और महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। यहां पांडव आए और उनके साथ भगवान श्रीकृष्ण ने भी ...