बागपत, नवम्बर 4 -- सिसाना गांव में खंडवारी टीले के पास फिर मिटटी खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना प्रशासन की अनुमति के जेसीबी से बडे पैमाने पर मिट्टी उठाई जा रही है। खनन से पुरावशेष नष्ट कर उन्हें मिट्टी में दबाकर ले जाया जा रहा है। खनन से प्राचीन दीवार को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध मिट्टी खनन को बंद कराकर टीले पर पुरातत्व विभाग से उत्खनन शुरू कराने की मांग की। सिसाना गांव के खंडवारी में अवैध मिट्टी खनन की वजह से 27 अक्टूबर के दिन ग्रामीणों को प्राचीन दीवार नजर आई आई थी। ग्रामीणों ने इसे मंदिर मानते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी। उसके बाद यहां लोगों का ताता लग गया। इतिहासकार अमित राय जैन ने सर्वेक्षण कर मृदभांड़ इकट्ठा किए। वहीं पुरातत्व विभाग मेरठ की टीम ने भी सर्वेक्षण किया। मंदिर हो...