बागपत, अक्टूबर 29 -- सिसाना गांव स्थित खंड़वारी में प्राचीन दीवार निकलने के बाद बुधवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की तीन सदस्य अधिकारियों की टीम पहुंची। दीवार में मिली ईंटों की नापतौल की गई। वहां मौजूद मिट्टी और ईंटों के सैंपल लिए गए। अवैध मिट्टी खनन की वजह से सिसाना गांव में दिखाई दी प्राचीन दीवार ने इतिहासकार और पुरातत्व विभाग को आने पर मजबूर कर दिया है। ग्रामीणों का दावा था कि यहां प्राचीन मंदिर है और भगवान श्रीकृष्ण से यह स्थल जुड़ा हुआ है। मंगलवार को इतिहासकार अमित राय जैन पहुंचे, जिन्हें पुरावशेष मिले थे, मृदभांड, मुद्रा और हड्डी मिली, जिन्हें वह अपने साथ ले गए। अब पुरातत्व विभाग मेरठ की तीन अधिकारियों की टीम यहां पहुंची। अधिकारियों ने यहां गहतना से सर्वेक्षण किया। ईंटों की लंबाई नापी और जो दीवार है उसकी गहराई और ऊंचाई का अवलोकन...