संभल, जनवरी 29 -- कब्रिस्तान तक जाने वाले रास्ते में खराब ईंटों से हो रहे खंड़जा निर्माण का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। इमामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ अखिलेश कुमार ने ठेकेदार को गुणवत्ताहीन ईंटों को हटाने और सही सामग्री लगाने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में ब्लॉक प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए खंड़जा बिछाने का कार्य ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में घटिया ईंटों के इस्तेमाल से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने मौके पर कर्मचारियों को भेजकर जांच कराई। पाया कि निर्माण में गुणवत्ताहीन ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसे तुरंत मौके से हटाने का आदेश दिया गया। बीडीओ अखिलेश कुमार ने ...