भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से सैलून में आग लग गई। घटना में सैलून में रखे सामान जलकर राख हो गया। आग लगने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद सैलून में मौजूद लोग खुद को बचाने के लिए वहां से भागे। आसपास के लोगों ने भी आग पर काबू करने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिल सकी। आग से किसी अन्य मकान को क्षति नहीं पहुंची। अग्निशमन पदाधिकारी नागेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सैलून में आग लगने की जानकारी पर टीम को भेजा गया, थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...