देहरादून, जनवरी 3 -- रुड़की। संस्था सेवा परमो धर्म की ओर से शनिवार को खंजरपुर में निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार व परामर्श दिया गया। संस्था सेवा परमो धर्म के मुख्य संरक्षक कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता और कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के चिकित्सकों ने बीपी, शुगर, लीवर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड एवं दांतों आदि की जांच की गई। इसके अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं सामान्य रोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं दी। जांच के बाद चिकित्सकों की ओर से मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। साथ ही दवाई वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...