रुडकी, जुलाई 17 -- शहर के खंजरपुर वार्ड में पिछले दो दिन से 10 हजार की आबादी पीने के पानी को तरस रही है। पेयजल की मेन लाइन में हुई लीकेज की वजह से यह समस्या आई है। जल संस्थान लाइन की मरम्मत करने का प्रयास कर रहा है। लाइन को ठीक कराने के लिए मेरठ से सामान मंगवाया गया है। खंजरपुर में तीन दिन पहले बड़ी मस्जिद के समीप पेयजल की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो गई थी। पीने का पानी तेज बहाव के साथ सड़क बह रहा था। लोगों के घरों में पानी नहीं आ पा रहा था। लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसके चलते जल संस्थान के अधिकारियों ने पानी की सप्लाई को बंद करा दिया था। बुधवार को जल संस्थान की एक टीम पानी की लाइन को ठीक करने के लिए पहुंची। लाइन को ठीक करने के लिए गड़्ढा खोदा गया, लेकिन लीकेज बड़ा होने की वह से जो सामान चाहिए था, वह कर्मचारियों...