रुडकी, नवम्बर 3 -- खंजरपुर में पिछले तीन दिन से मेन लाइन में पानी लीकेज हो रहा है। इससे हजारों लीटर पानी नालियों में बह गया है। वहीं, पेयजल लाइन में लीकेज की वजह से पानी का प्रेशर भी लो हो गया है। टैंक तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। खंजरपुर में बड़ी मस्जिद के समीप पिछले तीन दिन से पेयजल लाइन लीकेज हो रही है। लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान को की है, लेकिन तीन दिन बाद भी लाइन ठीक नहीं हो पाई है। खंजरपुर निवासी राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुलेमान आदि का कहना है कि पेयजल लाइन में लीकेज होने से पानी प्रेशर के साथ सड़क पर बहकर नालियों में जा रहा है। घरों में पानी आ तो रहा है, लेकिन उसका प्रेशर बेहद लो है। इसके चलते केवल ग्राउंड फ्लोर की टंकियों में ही पानी आ रहा है। ऊपर की मंजिल और टैंक तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। राजेंद्र कुमार ने बताया कि ल...