भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी और जोगसर थाना क्षेत्र की सीमा स्थित खंजरपुर चौक पर मंगलवार देर रात 12.30 बजे ऑक्सीजन सिलेंडर लोड पिकअप ट्रक ने कार में जोरदार धक्का मार दिया। घटना के बाद कार सवार लोग और पीछे से पहुंचे लोगों ने पिकअप में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह देख पिकअप चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। कार मालिक मुंगेर के हवेली खड़गपुर निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम वह अपने पूरे परिवार के साथ आदमपुर चौक के समीप एक बर्थडे पार्टी में आए थे। देर रात पार्टी खत्म होने के बाद एक परिचित को छोड़ने के लिए एसएम कॉलेज रोड पहुंचे थे। जहां से वापस लौटने के क्रम में कार खंजरपुर चौक पार कर घूरन पीर बाबा चौक की ओर जा रही थी, तभी कोयला घाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने कार के दाहिने साइड जोरदार धक्का मार...