लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- कुकरा। मैलानी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खंजनपुर में अचानक लगी आग से पांच घर राख हो गए। अग्निकांड में आठ लाख की क्षति का अनुमान है। मैलानी थाना क्षेत्र के खंजनपुर गांव में अचानक राम भजन के घर से आग लग गई. देखते ही देखते उसने पांच घरों पाल सिंह, नाजिम खां, विनोद कुमार और नंदेलाल के घर को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, जब सफल नहीं हुए तो अग्निशमन दल को सूचना दी। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। तब तक राम भजन के घर रखा 15 कुंतल गेहूं घर का सामान, पाल सिंह के घर रखा 10 कुंतल गेहूं घर का सामान, नाजिम खान के यहां रखा 30 कुंतल गेहूं और घर का समान, विनोद कुमार के घर रखा 15 कुंतल गेहूं और घर का सामान, नंदेलाल के यहां बेटी के घर दहेज भेजने को रखा सामान और टेंट राख हो गया। एक...