शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- खुटार, सवांददाता। गांव कढ़ैया में मंगलवार सुबह बाघ ने गाय का शिकार कर दिया। सूचना पर तमाम लोग पहुंच गए। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। बाद में टीम ने गाय का पोस्टमार्टम कराकर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना दिया है। खुटार क्षेत्र के गांव कढ़ैया निवासी अनिल कुमार का खेत गांव से कुछ ही दूर पर है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह खेत पर गए थे। जहां गेहूं के खेत में निराश्रित गोवंश का अधखाया हुआ शव पड़ा था। यह देख होश उड़ गए। बाघ यही बैठा है, इस आशंका से वहां से चले गए। बाद में तमाम गांव के लोग एकत्र होकर लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। जहां खेत में पगमार्क मिले। सूचना पर वन दरोगा रोहित पांडेय टीम के साथ पहुंचे और जांच की। जांच में बाघ ने गाय पर हमला किया है। यह बात पूरी तरह साफ हो गई। टीम ने अधिकारियों को सू...