खगडि़या, जून 11 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के ऐतिहासिक मानसी रेलवे मैदान में मंगलवार को आयोजित शहीद प्रभुनारायण धन्ना-माधव फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नेपाल व खगड़िया का मैच अनिर्णित रहा। कड़े व संघर्षपूर्ण मुकाबले में निर्धारित समयावधि में कोई भी टीम गोल नहंी कर सकी। मैच शुरू होने के पहले हॉफ के 12वें मिनट में नेपाल के खिलाड़ी शाहिल चौधरी ने खगड़िया की टीम पर एक गोल दागकर शुरुआती बढ़त बना लिया। इसके बाद मैच के 16वें मिनट में खगड़िया टीम के खिलाड़ी विज्ञान ने नेपाल की टीम पर एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच के 30वें मिनट में विज्ञान के दूसरा गोल दागकर अन्तर 2-1 कर दिया। खेल के 47वें मिनट में नेपाल के खिलाड़ी इरशाद ने खगड़िया की टीम पर एक गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद खेल की समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहंी कर...