कौशाम्बी, जून 19 -- शक्तिपीठ कड़ा धाम में गुरुवार शीतला अष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भोर तीन बजे से ही मां के भक्तों का रेला पचरा गाते पतित पावनी मां गंगा तट पहुंचने लगे। मोक्ष दायिनी में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद भक्तों का रेला जयकार लगाते हुए मां शीतला दरबार पहुंचा। श्रद्धा भाव के साथ दर्शन-पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने मां शीतला से मन्नतें मांगी और मेले में खरीदारी भी किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम घाट से लेकर मंदिर तक नजर आया। 51 शक्तिपीठ में सुमार मां शीतला दरबार कड़ा धाम में हर वर्ष विशाल अषाढ़ मेले का आयोजन होता है। गुरुवार को आसाढ़ माह की अस्टमी तिथि थी। इस तिथि का भक्तों में दर्शन-पूजन का विशेष महत्व होता है। अष्टमी के मौके पर जिले के विभिन्न गांवों के आलावा मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपु...