रामपुर, अगस्त 15 -- रामपुर। स्वतंत्रता दिवस का जश्न पुलिस पहरे के बीच मनाया जाएगा। जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थाना पुलिस की टीमें क्षेत्र में लगाई गई है। वहीं, हाइवे के अलावा सड़कों पर भी पुलिस का पहरा रहेगा। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है। स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की गतिविधि नजर रखने के आदेश जारी किए हैं। शासन के आदेश के बाद जिले भर में अलर्ट जारी है। स्थानीय पुलिस के साथ ही रेलवे ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। आजादी के जश्न मे किसी भी तरह का खलल न पड़े इसको देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही गश्त भी बढ़ाई गई है होटलों को भी खंगाला ...