मोतिहारी, फरवरी 2 -- मधुबन,निज संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार से उच्च विद्यालय मधुबन 2 में इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हुई। इस केन्द्र को इंटरमीडिएट के आर्ट्स,साइंस व कॉमर्स की छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि दो पालियों में इंटर की परीक्षा हुई है। प्रथम पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा हुई है। जिसमें 113 में 111 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। वही दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की हुई परीक्षा में 5 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। बताया कि जिले के 31 विद्यालयों के 797 छात्राओं के लिए यह परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। केन्द्र पर 4 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 60 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। परीक्षा की वीडियो...