सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। विधानसभा आम चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में एसआईटी गोसाईपुर स्थित मतगणना केंद्र परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों को मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि 14 नवम्बर को प्रात: आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएं। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी निगरानी, सघन सुरक्षा जांच और सुव्यवस्थित आवागमन की व्यवस्था की गई है। क...