बलरामपुर, मार्च 12 -- उतरौला, संवाददाता। होली त्यौहार को लेकर नगर में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होली का जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस में शरारती एवं उपद्रव तत्वों पर नजर रखने के लिए वीडियो ग्राफी व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी जुलूस की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना के अलावा अतिरिक्त बाहरी थानों की भी तैनाती रहेगी। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने दी। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि होली त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिसमें आठ उपनिरीक्षक सहित 77 कास्टेबल व 15 महिला कांस्टेबल की 52 चिह्नित ड्यूटी स्थलों पर तैनाती की जायेगी उतरौला कस्बे में 36 स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। जिनमें नगर की गलियों में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। इसी प्रकार महदेईया बाजार में आठ स्थानों पर पुलि...