बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चला बुलडोजर, पुलिस को भांजनी पड़ीं लाठियां चेतावनी व माइकिंग के बाद भी नहीं हटे लोग, तो करनी पड़ी सख्ती 14 अतिक्रमणकारियों से वसूला 35 हजार जुर्माना दुकानदारों के विरोध के बीच हटाया गया अतिक्रमण पुलिस लाइन से बुलानी पड़ी अतिरिक्त पुलिस बल आलमगंज, जामा मस्जिद रोड और स्वर्णकार रोड में 5 घंटे तक चला बुलडोजर अतिक्रमण हटने से शहरवासियों ने ली राहत की सांस कहा इसी तरह से सभी सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने की आवश्यकता फोटो : बुलडोजर : बिहारशरीफ आलमगंज में मंगलवार को अवैध निर्माण पर चलता बुलडोजर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर क सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए मंगलवार को पुलपर और आलमगंज इलाके में अभियान चलाया गया। 12 से अधिक अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस दौरान दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने कार्रवाई ...