बदायूं, जुलाई 27 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक शुरू हो गई। दोनों परीक्षाओं में जनपद भर से कुल 10,824 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे। परीक्षा में नकल विहीनता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्थाएं की गईं। डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया था। रविवार सुबह से ही जिला प्रशासन के अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते नजर आए। परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई, लेकिन अभ्यर्थियों को 8:45 बजे तक ही प्रवेश मिला। राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय ...