अररिया, नवम्बर 13 -- मतगणना स्थल और आस पास सुरक्षा के कड़े रहेगें इंतजाम बस स्टैंड नहर पुल के पश्चिम छोर और टेलीफोन एक्सचेंज के समीप बनाया गया है ड्रॉप गेट अररिया,निज संवाददाता विधानसभा चुनाव की शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर कुल 72 स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति, अररिया स्थित वज्रगृह के बगल में बने मतगणना हॉल में प्रारंभ होगी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना को लेकर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है।मार्केटिंग यार्ड स्थित बजगृह व मतगणना हॉल जाने के रास्ते, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आसपास समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किय...