किशनगंज, जुलाई 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही मर्ती) द्वारा आयोजित 'सिपाही' पद हेतु लिखित परीक्षा के निमित्त निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों के साथ शनिवार को ब्रीफिंग कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। ब्रीफिंग में बताया गया कि पूरे बिहार में एकल पाली में दिनांक 16.07.2025 एवं 20.07.2025 को अपराह्न 12:00 बजे से लेकर 02:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में किशनगंज जिला के अंतर्गत 16.07.2025 को लगभग 3711 तथा 20.07.2025 को लगभग 4865 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। किशनगंज जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी...