बिजनौर, अगस्त 18 -- रामडोल जुलूस रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पारंपरिक विधि-विधान के साथ निकाला गया। जुलूस में नौ अखाड़ों के उस्ताद व खलीफाओं ने अपनी परंपरागत कलाओं का प्रदर्शन किया, वहीं चार आकर्षक झांकियों ने भक्तिमय माहौल को जीवंत बना दिया। एएसपी ग्रामीण विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। रविवार को दोपहर जुलूस की शुरुआत नगर के साहू ट्रेडर्स से हुई। रामडोल का जुलूस आयोजको व नगर के गणमान्य लोगों की अगुवाई में निकाला गया। कलाकारों के भक्ति रस में डूबे गीत-संगीत, राधा-कृष्ण लीला नृत्य और देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने नगरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जुलूस का मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से होकर रेलवे स्टेशन चौक, गांधी मूर्ति, मंडी मौलगंज, लुहारी सराय होते हुए प्राचीन बड़ा मंदिर मुक्तेश्वरनाथ...