मुंगेर, जुलाई 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आरपीएफ जमालपुर यार्ड पोस्ट थाना से फरार हुए कैदी जमाल को आरपीएफ जमालपुर की गठित टीम राजस्थान से जमालपुर कड़ी सुरक्षा के बीच लाया। टीम में विशेष रूप से इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा सहित अन्य ने कैदी को ब्रह्र्मपुत्र मेल ट्रेन से जमालपुर देर रात्रि में लाया है। तथा पुन: हाजत में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि कैदी से आज पूछताछ की जाएगी तथा समक्ष न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों हावड़ा की आरपीएफ टीम ने आरोपी जमाल की गिरफ्तारी कर जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट को सुपुर्द किया था, तथा रात्रि का लाभ उठाकर कैदी लॉकअप का ताला खोलकर भागने में सफल हो गया था। काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। इस दौरान आरपीएफ के डीआईजी रफिक अहमद ...