बगहा, मई 25 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । नगर के महाराज स्टेडियम में 26 मई से होने वाले होमगार्ड की बहाली की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। बहाली के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन, दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक आदि के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। स्वच्छ माहौल में पारदर्शिता के साथ बहाली के लिए हर टेबल पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। बहाली की प्रक्रिया 14 जून तक चलेगी। बहाली की तैयारी देखने के लिए शुक्रवार को डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डा. शौर्य सुमन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महाराज स्टेडियम का निरीक्षण किए। वहां बहाली की मॉक ड्रिल आयोजित की गई । डीएम और एसपी ने अभ्यर्थियों की सुविधा और पूरी पारदर्शिता तथा साफ सूथरे माहौल में बहाली करने का निर्देश दिया। शनिवार को होमगार्ड समादेष्टा...