भभुआ, फरवरी 17 -- केन्द्र के अंदर प्रवेश करते ही परीक्षार्थियों की वीक्षकों व जवानों ने की जांच बाहर भी था सख्त पहरा, आसपास से गुजरने वालों को मिलती रही फटकार (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 28 केन्द्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा सोमवार को शुरू कराई गई। परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी आठ बजे से ही केन्द्रों पर पहुंचने लगे थे। लगभग साढ़े आठ बजे परीक्षा केन्द्र खुले और बारी-बारी से जांच के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया जाने लगा। मुख्य गेट खुलने के बाद केन्द्र के कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों के रोल नबंर और कक्ष नंबर की जानकारी दी गई। गेट के पास अपने कक्ष के बारे में जानकारी लेने के लिए वहां छात्र एकत्र होने लगे। केन्द्र के अंदर दंडाधिकारी व महिला-पुरुष जवान तैनात थे। केंद्रा...