मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। जिले के 17 केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शुरू हुई। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामार ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करके सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।पहले दिन शुरु हुई परीक्षा में कुल 7800 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2023 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पहली पाली की परीक्षा में 5 हजार 777 अभ्यर्थी शामिल हुए। उच्चाधिकारी सीसी कैमरे से पल-पल की गतिविधि पर पैनी नजर रखे रहे। जिले में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल संपन्न कराने को लेकर उच्चाधिकारी शुक्रवार को ही पूरी तरह से कमर कस लिए थे। सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उच्चाधिकारी परीक...