बागपत, जून 30 -- दिगंबर जैन महाविद्यालय में रविवार को तीन पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। इस दौरान कॉलेज में काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। दरअसल, दिसंबर 2024 में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के विभिन्न पदों पर साक्षात्कार हुए थे। इनमें से इकोनॉमिक्स विभाग का एक पद किसी अभ्यर्थी द्वारा कोर्ट में याचिका दायर करने के कारण रद्द कर दिया गया था। गणित विषय के लिए केवल एक अभ्यर्थी उपस्थित होने के बाद यह पद भी फिलहाल तक के लिए होल्ड पर रखा गया था। कॉलेज प्रबंधन द्वारा विवि से अनुमति लेने के बाद रविवार को गणित, लाइब्रेरी साइंस व कॉमर्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार हुए। विवि से दो विशेषज्ञ भी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेने मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ महेश मुछाल ने बताया कि अभी इकोनॉम...