भभुआ, जुलाई 20 -- युवा पेज की लीड खबर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 1146 अनुपस्थित परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षार्थियों की हुई गहनता से जांच प्रथम चरण की परीक्षा में 3174 अभ्यर्थियों को लेना है भाग, जैमर लगे केंद्र पर वीक्षक पहुंचे नौ बजे, अभ्यर्थी आठ बजे से शुरू कर दिए थे आना भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के 12 केद्रो पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा में 3174 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, जिसमें परीक्षा के दौरान 2028 परीक्षार्थी भाग लिए और 1146 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा 12:00 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने की ढाई घंटे पहले 9:30 बजे शुरू कर दिया गया। परीक्षा केद्रो पर 8:00 बजे से प...