रामपुर, सितम्बर 27 -- जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज हुई। जामा मस्जिद से लेकर चौराहों तक पुलिस का पहरा रहा। इस दौरान अधिकारी भी पल-पल की जानकारी लेते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ सिटी भी जामा मस्जिद पर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने 26 सितंबर को नमाज-ए-जुमा के बाद नामूसे-रिसालत को लेकर इस्लामिया ग्राउंड बरेली में भीड़ एकत्र कर वहां से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया था। मौलाना के ऐलान के बाद ही आसपास के जिलों को भी अलर्ट किया गया था। बरेली के पास का जिला होने के कारण रामपुर में भी अलर्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने सभी थाना प्रभारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए थे। जिले की सभी मस्जिदों पर पुलिस बल को...