चतरा, दिसम्बर 13 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को सिमरिया राज्य संपोषित 2 उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। केन्द्रों पर परीक्षा के लिए प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग की गई, जिसके बाद ही उन्हे प्रवेश दिया गया। केन्द्राधिक्षक मनोज कुमार रजक ने बताया की परीक्षा में कुल 586 छात्र छात्राओं को शामिल होना था जिसमें 124 छात्र छात्राएं उपस्थित नहीं रहे । परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के लिए सुबह दस बजे ही अपने अभिभावकों के साथ परीक्षार्थी पहुंच गए, जिसके बाद परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग की गई और उसके बाद उन्हे प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों को अन्दर केवल प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व पेन्सिल ले जाने की ही अनुमति रही। परीक्षा केन्द्रों पर ...