बागपत, अक्टूबर 9 -- सोमवार रात किरठल गांव निवासी सन्नी ने पुलिस की दबिश के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार देर शाम जब उसका शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सन्नी का अंतिम संस्कार किया गया। किरठल के रहने वाले 19 साल के सन्नी पुत्र धर्मेन्द्र कक्षा 12वीं का छात्र था। उसके साथी रुद्र के साथ लूंब गांव के वैभव का झगड़ा गया था। इस बात को लेकर 27 सितंबर को किरठल और लूंब के युवकों के बीच मारपीट भी हुई थी। इसमें वैभव घायल हो गया था, जिसके बाद वैभव के पिता प्रदीप ने आरोपी सन्नी उसके भाई बोबी के अलावा रुद्र के खिलाफ रमाला थाने में चार अक्तूबर को रमाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सन्नी और बोबी समेत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके मका...