अररिया, जुलाई 7 -- बथनाहा, एक संवादददाता। मोहर्रम के मौके पर रविवार को बथनाहा एवं इसके आसपास के क्षेत्र मे कड़ी सुरक्षा के बीच सद्भावपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया। .. या अली, या हुसैन.. के नारों और ढोल नगाड़ों थाप से इलाका गूंज उठा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग लाठी-डंडों से से करतब भी दिखाए। जुलूस की अगुआई वॉलेंटियरो द्वारा किया जा रहा था। जुलूस मीरगंज, अमौना, चकोरवा, दीपोल, बेलही आदि जगहों से निकाली गई। जुलूसों में युवाओं ने पारंपरिक हथियारों और करतबों के माध्यम से अपना हुनर दिखाया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। वही विधि व्यवस्था को लेकर बथनाहा पुलिस सतर्क रही। बथनाहा के सोनापुर में सहित अन्य जगहों पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व पुलिस बल की तैनाती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...