सीतामढ़ी, फरवरी 28 -- सीतामढ़ी/पुपरी, हिटी। जिले के मदरसों में संचालित बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना की वस्तानिया (आठवीं) की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। मदरसा हमीदिया दारुल बनात हुसैना मेहसौल के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य मौलाना हाजी जियाउर्रहमान कासमी, उप केंद्राधीक्षक मौलाना इम्तियाज अली ने बताया कि केन्द्र पर सभी 80 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार के केन्द्राधीक्षक मौलाना अली मुर्तुजा नदवीं, उप केन्द्राधीक्षक मौलाना शकली कासमी ने बताया कि केन्द्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित हुई। कुल 236 परीक्षार्थियों में 231 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह मदरसा रहमानिया अंदौली परिहार के केंद्राधीक्षक मों सदरे आलम, उप केंद्राधीक्षक मो. मनाजेरूल इस्लाम , मौलाना अनवर निजामी एवं मौलाना मो. शक...