अररिया, नवम्बर 12 -- तीन बूूथों पर बदला गया ईवीएम मशीन मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह सिकटी। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को सिकटी विधानसभा क्षेत्र में मिला जुलाकर शांति और सघन सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। कुल सात मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण उसे बदला गया। कुर्साकांटा के मवि करहिया मेहदीपुर में सुरक्षा बलों द्वारा महिला व पुरुष मतदाताओं पर बल प्रयोग से लोगों केआक्रोशित होने से कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। बाद में अधिकारियों के समझाने बुझाने पर पुन: मतदान चालू हुआ। सिकटी के मवि पहाड़ा मतदान केंद्र संख्या 157पर महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी हरि नारायण प्रमाणिक ने मतदान किया। मतदान पूर्व मॉक पोल के दौरान मतदान केंद्र संख्य 156 मवि पहाड़ा दक्षिण भाग पर बैलेट यूनिट, केन्द्र ...