मथुरा, फरवरी 24 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार आज से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिन्दी व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिन्दी की परीक्षा होगी। छात्र-छात्राओं को परीक्षा से करीब आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जनपद में 120 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही सभी केन्द्रों पर 120 अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों को लगाया गया है। परीक्षाओं को नकल विहिन कराने के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व आधा दर्जन उड़न दस्ते बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। संवेदन और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र एसटीएफ की...