आजमगढ़, फरवरी 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 21 फरवरी से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रो पर भेजा जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर बने स्ट्रांग रूम में तीन लॉक वाली आलमारी में रखा जाएगा। शहर के शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्रों को रखा गया है। 21 से 22 फरवरी तक सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जाना है। प्रश्नपत्रों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों में पुलिस तैनात रहेगी। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्रों को रखा जाएगा। सीसीटीवी के जरिए प्रदेश और मुख्यालय से निगरानी की जाएगी। केंद्र पर बने स्ट्रांगरूम में प्रश्नपत्र रखे ...