बिजनौर, अगस्त 18 -- कड़ी सुरक्षा के बीच नूरपुर में ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। सुरक्षा की दृष्टि से मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के थानों की पुलिस के अतिरिक्त एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई थी। रविवार की अपरान्ह प्राचीन शिवमंदिर से रामडोल समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पंवार एवं कमेटी के सदस्यों ने पटका पहनाकर मुख्य अतिथि सीपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान व राशु चौहान एवं एसडीएम नितिन तेवतिया का स्वागत किया। स्वागत के बाद अतिथियों ने शोभायात्रा का उद्घाटन कर स्वागत किया। प्रचीन शिवमंदिर से बुद्धबाज़ार जामा पहुंचने पर नसीम क्लॉथ हाउस की ओर से कमेटी व अतिथियों का स्वागत किया। मौहल्ला चौधरियान में संजीव चौधरी, अजयवीर चौधरी, चौधरी रणवीर सिंह, जुगनू चौधरी व सचिन चौधरी ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को जलपान कराया। निर्धारित मा...