मऊ, मार्च 5 -- मऊ, संवाददाता। टैक्स बार एसोसिएशन के वर्ष 2025-26 के वार्षिक चुनाव को लेकर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है। जबकि प्रतिष्ठारक महामंत्री पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता शिवाजी सिंह और बलराम सिंह एडवोकेट के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। टैक्स बार एसोसिएशन के मतदान के लिए लगभग 80 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रतिष्ठापरक महामंत्री पद के लिए दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभवना है। चुनाव अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अपरान्ह 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...