कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकानिया (वर्ग-10) एवं मौलवी (वर्ग-12) परीक्षा-2026 की शुरुआत सोमवार को कटिहार जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंधों और सख्त प्रशासनिक निगरानी के बीच हुई। पहले दिन अरबी एवं उर्दू विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई गई। जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है, जहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कदाचार की कोई सूचना नहीं मिली। मौलवी परीक्षा के लिए जिले में 8 केंद्रों पर कुल 2772 परीक्षार्थी नामांकित थे। पहली पाली में 2671 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 101 अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली में 2670 परीक्षार्थी शामिल हुए और 102 अनुपस्थित रहे। किसी भी केंद्र से निष्कासन की सूचना नहीं मिली। फौकानिया परीक्षा के लिए 10 केंद्र निर्धारित किए गए...