बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम के साथ मतदानकर्मी बूथ के लिए हुए रवाना बिहारशरीफ, राजगीर व हिलसा के 7 डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों ने ली चुनाव सामग्री एक बूथ पर पीओ समेत चार मतदानकर्मी रहेंगे तैनात सभी कर्मी पहुंचे बूथ पर, सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान फोटो : डिस्पैच 01 : बिहारशरीफ सोगरा हाई स्कूल से चुनाव सामग्री लेकर निकलते मतदानकर्मी। डिस्पैच 02 : बिहारशरीफ से बूथ पर जाते पुलिस जवान। डिस्पैच 03 : बिहारशरीफ डिस्पैच सेंटर का गुरुवार को निरीक्षण करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री के साथ मतदानकर्मी अपने अपने बूथ के लिए रवाना हुए। बिहारशरीफ, राजगीर व हिलसा में सातों विधानसभा के लिए अलग अलग बनाए गए सा...