मुंगेर, अक्टूबर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत हसनपुर में स्थापित मां काली की प्रतिमा विसर्जन से पूर्व आरती के लिए मुस्लिम बहुल बरदह होते सीताकुंड तक जाती है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील हसनपुर काली प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व सीताकुंड में आरती के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था। हसनपुर काली मंदिर से सीताकुंड तक आधा किलोमीटर रास्ते में 15 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 50 पुलिस पदाधिकारी व 200 पुलिस व अर्ध सैनिक जवानों की तैनाती की गई थी। विसर्जन के लिए निकली हसनपुर की प्रतिमा बुधवार की सुबह करीब 9 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीताकुंड के लिए निकली। डीएम निखिल धनराज, एसपी सैयद इमरान मसूद सहित सभी वरीय पदाधिकारी और पूजा कमेटी के सदस्य के अलावा बरदह के जन प्रतिनिधि प्रतिमा के आगे आगे चल ...