किशनगंज, नवम्बर 14 -- किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव 2025 के बाद बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को होने वाले मतगणना को लेकर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल के दोनों ओर ठाकुरगंज जाने वाली सड़क व ठाकुरगंज से किशनगंज की ओर आने वाली सड़क मार्ग के रूट को डायवर्ट किया गया है। किशनगंज डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा ले रहे हैं। डीएम व एसपी ने गुरुवार को भी मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वज्रगृह में ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के मद्देनजर त्रिस्तरीय सुरक्षा है। जिले में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु डीएम विशाल राज के निर्देश पर निषेधाज्ञा जारी किया गया है। यह आदेश 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। इसके तहत किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या संग...