रामपुर, जुलाई 6 -- मोहर्रम के मौके पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले भर में 643 से ज्यादा स्थानों पर ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सभी सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। पुलिस लाइन से थानों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। साथ ही थानास्तर से पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन की ओर से ताजियों के जुलूस को लेकर अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर के मुहल्ला ताजिया के मोम मुहल्ले से सुबह छह बजे से जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस कोठी खासबाग स्थित इमामबाड़े तक निकाला जाएगा। यहां से एक और जुलूस निकलेगा जो कि सीआरपीएफ होता हुआ इमामबाड़ा गुलजार ए रफत तक निकाला जाएगा। कुल मिलाकर तीन जुलूस आगापुर रोड स्थित कर्बला तक पहुंचेगा। इसी तरह एक जुलूस किला परिसर से और तीसरा जुलूस शाहबाद के सु...