जहानाबाद, नवम्बर 12 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव ने इस बार कई मिथक तोड़ डाले। नक्सली गतिविधियों के लिए चर्चित रहे जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के उत्तर और पश्चिमी इलाके में वोटों की बारिश हुई। इस चुनाव ने मतदान प्रतिशत का रिकार्ड कायम किया। इतना ही नहीं इस चुनाव में तीनों विधान सभा में महिला मतदाताओं ने वोट करने में पुरुषों की पीछे छोड़ दिया। देखा जाय तो यहां चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मामले में भी एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती और सतत निगरानी के कारण मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। वोट डालने आए लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं दिखा। लोग इस बात को लेकर इत्मीनान थे कि घर से निकलकर बूथ तक पहुंचने में उन्हें बदमाशों की चेतावनी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बार के विधानसभा चु...