खगडि़या, जून 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि कोशी कालेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र संख्या 86007 पर जून 2025 की परीक्षा आज यानि 12 जून से शुरू होगी। इधर केंद्र के समन्वयक सह प्रभारी प्राचार्य प्रो डा. कपिलदेव महतो ने बुधवार को बताया कि जून 2025 सत्रांत परीक्षा दिनांक 12 जून से आगामी 22 जुलाई तक चलेगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने के उचीत निर्देश को लेकर 10 जून की आनलाईन बैठक के माध्यम से क्षेत्रीय निदेशक डा मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने दिया। कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, किताब, लिखित कागज, चिट-पुर्जे नहीं ले कर आना है। पकड़े जाने पर उचित कार्यवाही के साथ परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। निष्कासन की सूचना इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय सहरसा एवं इग्नू व...