किशनगंज, मार्च 12 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता सोमवार देर शाम तक घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जिला से आए वन कर्मियों व स्थानीय वोलेंटियर्स ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अनशुमन कुमार के मागदर्शन में किसी तरह हाथियों की झुंड को नेपाल के जंगलों की ओर ड्राइव करने में फिलहाल सफलता प्राप्त कर ली है। लेकिन पिछले 70 दिनों में छठी बार आ चुके हाथियों की झुंड ने जिस प्रकार से दिन भर मक्के के खेतों में डेरा डालते हुए करीब आधे दर्जन किसानों के करीब 5 एकड़ से अधिक मक्के की फसल को रौंदा है। वह चिंता का विषय है और पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी एकबार फिर से मक्के के पौधों में दाना लगने के साथ हीं हाथियों के झुंड का दिन दिनभर खेतों में डेरा डालना क्षेत्र के गरीब किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। किसानों में एकबार फिर से दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि...