छपरा, मई 2 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर व मैट्रिक विशेष व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार से तीसरी आंख की जद में शुरू हुई। इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। प्रथम पाली में 9.30 बजे से 12.45 बजे तक विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया।द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए जीव विज्ञापन विषय, कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इतिहास, विषय व वोकेशनल के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी। मैट्रिक की परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं । पहली पाली में हिंदी व उर्दू तो दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में 15 मिन...