बरेली, जनवरी 28 -- बरेली। जेईई-मेंस सेशन-1 की मंगलवार को श्री सिद्धि विनायक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शुरुआत हो गई। पहले दिन 9:00 बजे से 12:00 बजे की पाली में 424 अभ्यर्थियों ने एंट्रेंस दिया। अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान भी कड़ी निगरानी रखी गई। तीन बजे से छह बजे की दूसरी शिफ्ट में 448 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। दूसरे दिन पहली शिफ्ट में 386 और दूसरी में 397 अभ्यर्थी एंट्रेंस देंगे। अंतिम दिन केवल दूसरी शिफ्ट में एंट्रेंस होगा। इसमें सिर्फ 96 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...